Tuesday, December 28, 2010

sheen qaaf nizaam

पुरखो से मिली है जो वो दौलत भी ले ना जाय
जालिम हवा-ए-शहर है इज्जत भी ले न जाय

वहशत तो संगो-खिश्त की तर्तीब ले गई
अब फिक्र ये है दश्त की वुअसत भी ले न जाय

पीछे पड़ा है सब के जो परछाईयो का पाप
हम से अदावतों की वो आदत भी ले न जाय

आंगन उजड़ गया है तो गम उसका ता ब के
मुहतात रह कि अब के वो ये छत भी ले न जाय

बरबादियां समेटने का उसको शौक है
लेकिन वो उन के नाम पर बरकत भी ले न जाय

आदिल है उसके अद्ल पर हमको यकीन है
लेकिन वो जुल्म सहने की हिम्मत भी ले न जाय

उन सुहबतों का जिक्र तो जिक्रे-फजूल है
डर है कि लुत्फे-शुक्रो-शिकायत भी ले न जाय

खुद से भी बढ़ के उस पे भरोसा न कीजिये
वो आईना है देखिये सूरत भी ले न जाये

No comments:

Post a Comment